जलीलपुर के ग्राम जमालुद्दीन में राशन डीलर पर राशन न बांटने के आरोप के बाद गांव पहुंची जांच टीम

0
345

चांदपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम जमालुददीन पुर के ग्रामीणो ने राशन डीलर के खिलाफ हंगामा कर दिया, दरअसल ग्रामीणो ने राशन डीलर पर राशन न देने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, डीलर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पूर्ति विभाग की टीम जांच के लिये गांव पहुंची, गांव पहुंचकर टीम ने कार्ड धारको के कार्डो की जांच की, उधर ग्रामीणो ने डीलर का कोटा निरस्त करने की मांग की है उधर गांव पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महेश गौतम ने कहा के अभी जांच चल रही है अगर राशन डीलर के खिलाफ आरोप सही पाये गये तो विभाग कार्यवाही करेगा, फिलहाल उन्होने बताया कि शुरूआती जांच में गांव में अनेक अपात्र भी सामने आये है अपात्रो को उन्होने नसीहत भी दी कि जो लोग अपात्र है वो तत्काल अपने राशन कार्ड जमा करा दे नही तो उनके खिलाफ भी विधिवत कार्यवाही की जायेगी