जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

0
274
नजीबाबाद में जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएषन का षपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि वेद गंगाधर दिवेद्वी ने पत्रकारो को निश्पक्ष पत्रकारिता करने और समाज केा आईना दिखाने का अहवान किया, साथ ही कार्यक्रम में वर्तमान में पत्रकारो के सामने आ रही चुनौतियों पर भी विचार विमर्ष किया गया, इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी महेष कुमार ने जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएषन के पदाधिकारियों ओर सदस्यो को षपथ दिलाई, इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष जफर जैदी, राजपाल सिंह चैहान, मुकेष सिन्हा, नबाब अहमद, षहजाद नौमानी, मेहताब खान चांद, विपुल षर्मा, चरणजीत रिहान अंसारी ने षपथ ग्रहण की, कार्यक्रम में भारी संख्या में पत्रकार और नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे