जर्जर भवन में चल रहा स्कूल, खौफज़दा बच्चे

0
288

 

 

 

 

अफजलगढ़ का राजकीय आदर्श इंटर कालेज इन दिनो अपने जर्जर भवन पर आंसू बहा रहा है स्कूल की जर्जर हो चुकी इमारत दुर्घटनाओं को दावत दे रही है और बच्चे मजबूरन इस स्कूल भवन में पढ़ने को मजबूर है दरअसल 12 सालो पहले स्कूल के इस भवन का निष्प्रयोजित घोषित कर दिया गया लेकिन उसके बावजूद भी आज तक स्कूल में बिना मरम्मत शिक्षण कार्य जारी है ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की जान का जोखिम बना हुआ है इस स्कूल में कुल 20 कमरे है जिसमें से 3 कमरो में प्रयोगशाला है जबकि बाकी बचे 17 कमरो में पढ़ाई कराई जाती है प्रयोगशाला के रूप में प्रयोग किये जा रहे कमरे का पिछला हिस्सा और छत भी धराशाही होकर गिर चुकी है जबकि 4 अन्य कमरो की हालत बेहद खराब होने के कारण उन्हे बंद कर दिया गया है जिसके चलते अब बाकी बचे महज 13 कमरो में ही पूरे स्कूल का भार है और इन कमरो की हालत भी ज्यादा अच्छी नही है स्कूल के भवन की हालत ये है कि जरा सी बारिश में छत से पानी टपकने लगता है ऐसी स्थिति में कभी कभी स्कूल की छुट्टी भी करनी पड़ जाती है स्कूल के इस जर्जर भवन को वर्ष 2006 में निष्प्रयोजित घोषित करने के बाद भी स्कूल में लगातार शिक्षण कार्य जारी है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी अब जर्जर भवन से भयभीत है उधर स्कूल प्रशासन की माने तो कई वर्ष बाद उनके द्वारा और अभिभावको द्वारा भी उच्चअधिकारियों से नये भवन निर्माण की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नही हो पाई, ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन जर्जर भवनो में खौफ के साये में शिक्षा लेने को मजबूर छात्र-छात्राओं का भविष्य क्या होगा