नगीना में जरूरतमंदों के लिये लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, काजी सराय स्थित राॅयल हैंडीक्राफ़्ट के अध्यक्ष जुल्फिकार अहमद के नेतृत्व में जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिये हर वर्ष की भांति इस बार भी लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जरूतमंदों को 250 लिहाफ वितरित किये गये, इस दौरान वितरण कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोग और संस्था के सदस्य मौजूद रहे।