शेरकोट के मौहल्ला शेखान में नवमी मेले के मैदान के निकट पड़ी भूमि पर कुछ लोगों ने अपनी भूमि बताते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया, जिसकी खबर मिलते ही हिन्दू संगठनों में रोश व्याप्त हो गया, हिन्दू संगठनों ने अधिषासी अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भी सौंपा, जिसमें संगठनों ने कहा कि यह भूमि रामनवमी मेले की है, जो दान में दी गई थी, इस संबंध में एक मुकदमा बिजनौर जजी में यतेंद्र सिंह और हुसैन अहमद के बीच भी चल रहा था, जिससे स्थाई निशेधाज्ञा जारी हो चुकी थी, और मुकदमा नवमी मेले के पत्र निमित हुआ था, जिस पर प्रति वर्ष मेला लगता आ रहा है जिसका प्रमाण थाने में दर्ज है, लेकिन नगर के कुछ लोग इस भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, इस भूमि पर अवैध निर्माण करने से हिंदू समाज के लोगों में रोष व्याप्त है, वहीं इस भूमि पर कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य कराने की खबर मिलते ही पालिका ने दो व्यक्तिायों को नामजद नोटिस जारी करते हुए इस भूमि को ग्राम समाज की बताया और निर्माण कार्य रोकने के आदेश देने के साथ साथ अन्य अधिकारियों को मामले से अवगत कराने पर निर्माण कार्य रोक दिया गया।