ताज़ा खबरेंबिजनौर जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो भाईयों में विवाद द्वारा abhitaknews - फ़रवरी 25, 2021 0 324 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर में कार्बेट सीमा के समीप खेती की जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो भाईयों में चल रहा विवाद। दरअसल फतेहपुर धारा निवासी निरंजन व रंजी पुत्रगण प्यारे की टाइगर रिजर्व से सटी दस बीघा कृषि भूमि है जिसमें लिप्टिस के पेड़ खड़े हैं। बड़े भाई निरंजन सिंह ने बताया कि छोटा भाई रंजीत सिंह जो कि कार्बेट नैशनल पार्क में वन रक्षक के पद पर तैनात है कई बार लिप्टिस के पेड़ों को बेच चुका है। जब इस बार निरंजन सिंह ने इन पेड़ों को बेचा तो पेड़ कटने की सूचना मिलने पर रंजीत सिंह खाकी वर्दी में सरकारी राईफल लेकर आ पहंुचा और एक मजदूर पर राईफल तान दी। इस दौरान सारा मामला किसी ने अपने मोबाईल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधन थाना प्रभारी का कहना है कि इस संबंध में कोई तहरीर नही मिली है, तहरीर मिलने पर ही कार्यवाही की जायेगी। जबकि रेंजर कालागढ़ आर.के. भट्ट का कहना है कि आपसी झगड़े में सरकारी असलहे का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है, मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।