जमाते सलमानी के राष्ट्र अधयक्ष जरीफ अहमद शादी समारोह में शामिल होने स्योहारा पहुचे। स्योहारा पहुचने पर सलमानी समाज के लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। इस दौरान जरीफ अहमद ने कहा कि बड़ा तबका होने के बावजूद भी आज सलमानी समाज पिछड़ा हुआ है जिसकी वजह है समाज में शिक्षा का आभाव होना। उन्होंने कहा कि हमारे समाज का शिक्षित होने के साथ -साथ जागरूक होना भी जरूरी है। इस मौके पर सलमानी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे