आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में चांदपुर क्षेत्र के दरबाड़ा स्थित विवेकानन्द इण्टर काॅलेज में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी शिवानंद गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए भारत की यात्रा में बलिदान के भाव और देशभक्ति के जज्बे को याद करने में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर तहसीलदार सुनील कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का मकसद गर्व के उन पलों को याद करना है जिससे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के अधिकारी कर्मचारी, विद्यालय स्टाफ और ग्रामीण उपसिथत रहे।