जन्माष्टमी पर मंदिरो में सजी झांकियां

0
285

 

 

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार जनपद भर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया, दिन भर जहां मंदिरो में भक्तो का तांता लगा रहा वहीं रात के वक्त मंदिरो को दुल्हन की तरह सजाया गया, नंदलाला के जन्मोत्सव की ख़ुशी में मंदिरो में आकर्षक झांकियां सजाई गई, धामपुर के विभिन्न मंदिरो में भी देर रात तक मंदिरो में झांकियां देखने आने वाले लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली, धामपुर में सनातन धर्मसभा शिव मंदिर पंजाबी कालोनी, वाल्मीकि कालोनी और चामुण्डा मंदिर पर लगी झांकियां लोगो के आकर्षण का केन्द्र रही, जहां कान्हा के जन्म से जुड़ी भी मनोहारी झाकिया सजाई गई, जन्माष्टमी पर लोग खुद अपने बच्चो को राधा और कृष्ण की वेशभूषा में सजा धजा कर मंदिर ले गये, मनोहारी झांकियो के माध्यम से श्रीकृष्ण की लीलाओं का भी प्रदर्शन किया गया, सुरक्षा के लिहाज से मंदिरो में पुलिस बल की भी तैनाती की गई, बिजनौर के गायत्री मंदिर में भी जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया, जहां छोटे छोटे बच्चो ने झांकियां लगाई इस दौरान मंदिर आने वाले लोगो को प्रसाद भी वितरित किया गया

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नगीना और नूरपुर में रामडोल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, बताते चले कि नगीना और नूरपुर में गत वर्ष रामडोल को लेकर हुए विवाद के चलते दोनो नगरो में रामडोल को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिये बड़ी चुनौती था, नूरपुर का पंरपरागत रामडोल प्राचीन शिव मंदिर से शुरू हुआ, मंदिर के पुजारी बाबा जगदीश प्रसाद ने विधिवत तौर से पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़कर किया, रामडोल में चांदपुर विधायक कमलेश सैनी, पूर्व विधायक लोकेन्द्र चैहान की पत्नी महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह, सहित भारी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी रामडोल में शामिल हुए, सुरक्षा के लिहाजा रामडोल में भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनात रही,,,,,,,,,,,,,,,,,
नगीना में भी रामडोल का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया, रामडोल में शोभा बढ़ाते बैंड बाजे और आकर्षक झाकियां भी शामिल रही रामडोल में शामिल अखाडा लोगो के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा, नगीना में भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढ़ंग से रामडोल सम्पन्न हुआ,,,,,,,,,,,,,,,
संभल के हयात नगर में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नगर में भव्य रामडोल निकाला गया, रामडोल में संभल एसडीएम भी पहुंची, इस दौरान रामडोल में श्रीकृष्ण की मनोहारी झाकिया शामिल रही