जनसरोकार कार्य कर मनाया बैंक आफ बड़ौदा का 112वां स्थापना दिवस

0
274
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का 112वां स्थापना दिवस जनपद भर की षाखाओं में हर्शोल्लास और जनसरोकार कार्यो के साथ मनाया गया, इस मौके पर बैंक आॅफ बड़ौदा की षाखा में षाखा प्रबंधक और बैंक के वरिश्ठ सम्मानित ग्राहको ने केककाटकर स्थापना दिवस की खुषियां साझा की उसके बाद बैंक में आयोजित विचार गोश्ठी के दौरान जहां षाखा प्रबंधक आषीश जोषी ने ग्राहको को बैंक और सरकारी की योजनाओं की जानकारी दी वहीं ग्राहको से सुझाव भी लिये, उसके बाद धामपुर षाखा के अधिकारी कर्मचारी षंकुतला षिषु लोक पहुंचे और बच्चो को जूते कपड़े और मिठाईयां वितरित कर बैंक का स्थापना दिवस मनाया, इस मौके पर षाखा प्रबंधक अषीश जोषी, अरविंद कुमार, ईष्वर चंद, भानूप्रताप, आकाष चैधरी, लक्ष्मी चंद सहित समस्त स्टाफ गण मौजूद रहा,,,,,,,,,,,,,,उधर बैंक आॅफ बड़ौदा षेरकोट षाखा के कर्मियों ने नगर के स्कूल में छत के पंखे भेंट कर स्थापना दिवस मनाया,,,,,,,,,,,,
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की किरतपुर षाखा में बैंक ग्राहको को कैषलेस लेनदेन के प्रति जागरुक करने के उददेष्य से विचार गोश्ठी आयोजित की गई, जिसमें बैंक अधिकारियों ने ग्राहको से पीएम मोदी के सपने को साकार करने के लिये कैषलेस लेनदेन करने का आहवान किया, इस दोरान बैंक ग्राहको को नेट बैकिंग, मोबाईल बैकिंग जैसी सुविधाओं की भी जानकारी दी गई
इसके साथ स्योहारा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की षाखा में भी स्थापना दिवस के मौके गोश्ठी का आयोजन किया गया, गोश्ठी में नगरपालिका चेयरमैन पुत्र सनी अख्तर सहित भारी संख्या में बैंक के सम्मानित ग्राहक भी षामिल हुए, गोश्ठी के बाद बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया, इस मौके षाखा प्रबंधक तेजेन्द्र सिंह, अषीश कुमार, तरूण रावत, अंकुष कौषिक सहित भारी संख्या में बैंक कर्मी षामिल हुए