जनसभा को संबोधित करने पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती

0
293

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए छोड़े से लेकर बडे़ नेताओं तक सब चुनाव प्रचार कर जनता को अपनी ओर लुभाने में जुटे हैं। इसी क्रम में जनपद अमरोहा के गांव जोई में बहुजन समाज पार्टी की एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करने पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती का बसपा पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मौसम खराब होने के बावजूद भी वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से जनता के बीच पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने सपा कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए जमकर आलोचना की और आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर बसपा की सरकार होगी तो हर धर्म, समाज और जाति के लोगों का ध्यान रखा जायेगा।