जनपद स्तरीय टास्क फोर्स तथा ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक आयोजित

    0
    41

    बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स तथा ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जिन स्कूलों में निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण नहीं कर पाए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों का निरीक्षण कर अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शेष रह गए सभी विद्यालयों में बिजली, पानी, फर्नीचर एवं चारदीवारी आदि का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी दो दिवस के अंदर अपने क्षेत्रान्तर्गत दिए गए लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी बच्चों का आधार कार्ड भी बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प अथवा निपुण भारत योजना के क्रियान्वयन आदि में किसी भी समस्या का यदि उनके स्तर से समाधान सम्भव नहीं हो पाता तो तत्काल मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराए ताकि समस्या का निराकरण सम्भव हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी खंड शिक्षाधिकारी कार्यों की प्रगति की सभी सूचनाओं से अपडेट रखना सुनिश्चित करें।
    बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।