जनपद में धूम-धाम से मनाई गयी रविदास जयंती

0
268
जनपद बिजनौर में संत रविदास जयंती का त्यौहार धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर जगह-जगह संत रविदास जी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां, ढोल-बाजे और अखाड़ा लोगों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा।
नगीना के प्राचीन देवता मंदिर से संत रविदास जी की शोभायात्रा बैंड बाजे और सुन्दर-सुन्दर झांकियों के साथ धूम-धााम से निकाली गई। शोभायात्रा देवता मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई रेलवे स्टेषन पहंुचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उपजिलाधिकारी घनष्याम वर्मा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे आदि भारी पुलिसकर्मी मौजूद रहे
उधर शेरकोट में भी संत रविदास जयंती के अवसर पर संत रविदास जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में सुन्दर-सुन्दर झाकियां तथा अखाड़ा आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल, एलआईयू टीम और पीएसी तैनात रही।
वहीं चांदपुर में संत गुरू रविदास समिति चांदपुर के तत्वाधान में संत गुरू रविदास जी की 644 वीं जयंती धूम-धाम से मनाई गई। जयंती के अवसर पर नगर में भव्य झांकियों, अखाड़ा, बैंड-बाजे और गुरू रविदास जी के गोल के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि विवेक कर्णवाल ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा के उपरांत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विवेक कर्णवाल, डा0 दिग्विजय सिंह तथा डाॅक्टर शकील अहमद शामिल रहे।
उधर रेहड़ के गांव नारायणवाला में रविदास जयंती का त्यौहार परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव स्थित रविदास धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मनमोहक झांकियां आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहीं। इस दौरान शोभायात्रा में युवाओं ने अखाड़े के करतब दिखाये जिनको देखकर लोग दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गये। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी संख्या मंे पुलिस बल तैनात रहा।
उधर स्योहारा में भी रविदास जयंती के अवसर पर रविदास जी की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। शोभायात्रा में सुन्दर सुंदर झांकियां दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही साथ ही अखाड़े में खिलाड़ियों द्वारा आश्चर्यजनक करतब दिखाये गये। इस दौरान शोभायात्रा में समाजसेवी डा0 मनोज वर्मा, व्यापारी नेता अरूण कुमार वर्मा, कांग्रेस नेता चैधरी फहीमुर्रहमान, नासिर चैधरी, नैपाल सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज़ से थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
वहीं हल्दौर में संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर संत गुरू शिरोमणि रविदास कमेटी द्वारा सुन्दर-सुन्दर झांकियों तथा अखाड़े के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया। इस दौरान शोभायात्रा में नगर और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा
उधर नजीबाबाद के ग्राम सियामी वाला में संत रविदास जयंती के उपलक्ष में रविदास जी का झंडा जुलूस धूम-धाम से निकाला गया। आपको बता दें की ये झंडा जुलूस दो पक्षों के झगड़े के कारण काफी समय तक विवादों में रहा था जिसके चलते ये जुलूस 6 वर्षो तक नही निकाला गया था। लेकिन पिछले वर्ष दोनों पक्षों में आपसी सहमति के बाद षर्तो के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था की दृश्टि से एसडीएम नजीबाबाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।