जनपद में झांकियों के साथ निकाला गया रामडोल का जुलूस

0
614

अफजलगढ क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मास्टमी पर्व गांव गांव निकाली गई शोभा यात्रा।
देश भर में मनाए जा रहे कृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व पर नगरों सहित छोटे छोटे गाँव में भी भगवान के स्वरूप की झांकिया निकाली गई ,वही बेंड बाजो ओर डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं को झूमते देखा गया।गांव विजयनगर,कादराबाद,चोहड़वाला,हिदायतपुर।में।गाँव के।मुख्य।मार्गाे से झांकिया निकाली गई वही चोहड़वाला के।प्राथमिक विधालय में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता भी हर वर्ष की भांति आयोजित की गई। गांव की जन्मास्टमी समिति के सदस्यों द्वारा कराए गए इस मनमोहक कार्य की। लोगो ने खूब सराहना की। वही पुलिस प्रशासन भी मुस्तेद दिखा
उधर अफजलगढ़ में शिव मंदिर कमेटी के तत्वावधान में सुन्दर सुंदर झांकियों एवम बेंड बाजो के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। वही शोभायात्रा में श्री कृष्ण भगवान के लड्डूगोपाल स्वरूप को पालकी में बैठा कर शोभायात्रा निकाली गई। हाथी घोड़ा पालकी ,जय कन्हैया लाल की के जयकारों से नगर गुंजायमान हो गया।इस बीच सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस दल यात्रा में मौजूद रहा।शोभा यात्रा प्राचीन बड़े शिव मंदिर से प्रारंभ होकर पीएनबी रोड़,होली चोक,मुहल्ला चिरंजी लाल व गौहर अली खां के मुख्य मार्गाे से होकर शिव मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के प्रधान संजय लोहिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने में।समस्त श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया।वही होने वाली कृष्ण लीला में आने का सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया।