जनपद बिजनौर मे 2 दिनो से हो रही लगातार बारिश के चलते बढ़ी किसानो की मुश्किले, बारिश के कारण धान की फसल को हुआ भारी नुकसान

0
301

जनपद भर में पिछले 2 दिनो से हो रही बारिश के चलते एक तरफ जहां लोगो को गर्मी से निजात मिली है वहीं दूसरी तरफ ये बारिश किसानो के लिये आफत लेकर आई है दो दिनो से रूक रूक कर हो रही बारिश और हवाओं के चलते किसानो की तैयार खड़ी धान की फसल धराशायी हो गई, धान की पकी पकाई तैयार फसल के बिछ जाने से किसानो को भारी नुकसान पहुंचा है इन दिनो धान की फसल पर चावल का दाना लगभग पूरी तहर तैयार हो चुका है कुछ दिनो बाद धान की कटाई भी शुरू होने वाली है लेकिन कटाई से ठीक पहले हुई इस बारिश के कारण धान की फसल ढह गई जिससे किसानो को काफी नुकसान हुआ है किसानो की माने तो बारिश के चलते पौधे से दाना झड़ने के कारण ये फसल अब सिर्फ पशुओं का चारा बनने लायक ही रह गई है