जच्चा—बच्चा की मौत से गुस्सायें परिजनो ने किया हंगामा

0
249
बिजनौर के एक निजी अस्पताल में प्रसव पीड़ा के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई, घटना से गुस्सायें परिजनो ने डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया, मामला बिजनौर नजीबाबाद रोड स्थित करन हाॅस्पिटल का है जहां बीते दिन गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिये भर्ती किया गया था, आरोप है कि डाक्टर ने परिजनो को नार्मल डिलीवरी के लिये आश्वस्त किया था लेकिन जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो डाॅक्टर ने आपरेशन कर दिया, आपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई, जिससे महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई, परिजनो ने डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया,
उधर डाॅक्टर की माने तो मरीज की कंडीशन खराब होने पर मरीज को रैफर करने के लये कहा गया था लेकिन परिजन नही माने