छोटे से गांव के युवक ने बना डाली सेनेटाईजिंग मशीन

0
292

हल्दौर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अनोखा कारनाम करके दिखाया, क्षेत्र के लाॅडपुरा गांव निवासी इस युवक ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगो को बचाने के लिये सेनेटाईजिंग मषीन बनाई है गांव निवासी मुस्तकीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ लाॅकडाउन का सदुपयोग किया बल्कि मुष्किल घड़ी में लोगो को कोरोना वायरस से बचाने के लिये एक अनोखा तकनीकी उपकरण भी तैयार कर डाला, सेनेटाईजिंग मशीन को बनाने वाले मुस्तकीम की माने तो इस मशीन से गुजरने वाला सख्श महज 3 से 4 सैकेंड में पूरा सेनेटाईज हो जायेगा, मुस्तकीम ने बताया कि मशीन को बनाने में जो लागत आई है वह उसी लागत पर लोगो को महामारी से बचाने के लिये से मशीन भी उपलब्ध करायेगा। मुस्तकीम द्वारा बनाई गई इस मषीन को देखने और इस लाभ उठाने के लिये लोग भी इसकी टेस्टिंग कर रहे है