जलीलपुर। ग्राम पंचायत जलीलपुर बाज़ार स्थित प्राथमिक विद्यालय के बाहर छुट्टा सांड विधुत लाईन के पोल से बधे हुए है।
जलीलपुर निवासी मोहनपाल सैनी, पंकज कुमार,सैनी बबलू,सैनी,हरि सिंह सैनी, सतपाल सैनी आदि किसानों ने बताया कि
विकास खंड जलीलपुर अधिकारी के कहने पर किसानों ने आधा दर्जन आवारा पशुओं को पकड़ कर गांव के सरकारी स्कूल के बाहर बिजली के पोल से बांध दिया है। किसानों का आरोप है कि आज पशु बधे हुए पांच दिन हो गए है। बार बार सूचना देने पर भी सम्बन्धित अधिकारीयों ने इन पशुओं को गौशाला नही भिजवाए
अधिकारी अब किसानों को टरका रहे है। फोन तक भी नहीं उठा रहे है।
जलीलपुर किसानो द्वारा विकासखंड अधिकारी को बार बार सूचना देने पर भी पशु नही भेजे जा रहे नंदी गौशाला। ग्रामीणों को पांच दिन से सांड पशुओं को नंदी गौशाला स्याऊ भिजवाने का झूठा दिलासा दे रहे है।आपको बता दे कि एक सप्ताह पूर्व खेत पर काम कर रहे
किसान लल्लू सिंह सैनी की सांड के पटक कर मारने से उपचार को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। घटना के बाद दर्जनो किसानों ने किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ विकासखंड जलीलपुर पहुंचकर सम्बन्धित अधिकारियों से आवारा घूम रहे सांड को पकड़कर नंदी गौशाला स्याऊ चांदपुर भिजवाने की मांग की थी। खंड विकास अधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि तुम सब लोग मिलकर आवारा घूम रहे सांड पशुओं को बाध लो मै कल ही इन सब पशुओं को नंदी गौशाला स्याऊ चांदपुर भिजवा दूंगा
किसानों ने इकट्ठा होकर शुक्रवार को ही बडी मुश्किल से लगभग आधा दर्जन सांड पशु पकड़कर बाध दिए और विकासखंड अधिकारी को सूचना दी
सरकारी स्कूल के गेट के पास दोनो तरफ रास्ते पर छुट्ट सांड पशु विधुत लाईन के पोल से बधे हुए है। रास्ते पर आने जाने वाले ग्रामीणों में व स्कूल के बच्चों में भय व्याप्त है। कि अगर कोई सांड ने रस्सा तोड़कर खुल गए तो किसी व्यक्ति पर भी हमला कर सकते है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर भी हमला कर सकते है। बड़ी घटना भी घट सकती है। किसान मोहनपाल सैनी, पंकजसैनी, सतपाल सैनी आदि ग्रामीणों ने बताया कि इन सांड को बधे हुए आज पांच दिन हो गए है। बार बार सूचना देने पर भी अधिकारी कोई सुनवाई नही कर रहे है। किसानों को टरका रहे है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अगर जल्द से जल्द इन आवारा पशुओ को गौशाला नही भिजवाए गए तो इस बीच अगर कोई भी घटना घटती है। तो राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन आन्दोलन के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी विकासखंड अधिकारी जलीलपुर की होगी।