छापेमारी मे नेवले के बाल बरामद

0
282

 

 

 

 

 

 

 

 

शेरकोट में वनविभाग और क्राइम ब्रांच की टीम ने ब्रश कारखानो पर छापेमारी की, वनविभाग की छापेमारी में 3 कारखानो से भारी मात्रा में नेवले के बाल बरामद हुए है बताते चले कि शेरकोट में ब्रश बनाने का विश्व्स्तरीय काम है विभागीय अधिकारियों की माने तो नेवले का बालो का प्रयोग ब्रश बनाने के लिये किया जाता है विभागीय अधिकारियों की माने तो शेरकोट में लंबे समय से नेवलो के बालो से पेंटिंग ब्रश बनाने का गोरखधंधा चल रहा था, इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के पुख्ता आधार जब यहाँ छापेमारी की गई तो टीम में भारी मात्रा मेे नेवलो के बाल और ब्रश बरामद हुए, विभागीय जानकारी के मुताबिक शेरकोट में कई प्रदेशो से नेवलो के बाल आते है अब जरा सोचकर देखियें इन बालो के लिये कितने नेवलो की हत्या की गई होगी, वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत अब वनविभाग कार्यवाही में जुटा है छापेमारी के दौरान टीम ने कुछ लोगो को भी हिरासत में लिया है फिलहाल पुलिस टीम को देखकर फरार हुए लोगो की तलाष में जुटी है