रेहड़ थाना क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने आरा मशीन पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी और ट्रैक्टर ट्राली को कब्ज़े में ले लिया। वन विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान मशीन का मालिक और मजदूर मौके से फरार हो गये।
अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव नारायणवाला स्थित एक आरा मशीन पर अवैध तरीके से वन क्षेत्र से लाई गई साल की लकड़ियों का चिरान हो रहा है। जिसपर वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरा माशीन पर छापेमारी की और मौके से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी और ट्रैक्टर ट्राॅली का कब्ज़े में ले लिया। वनाधिकारी के अनुसार आरा मशीन मालिक सहित चार लोगों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।