चांदपुर क्षेत्र के गुलाब सिंह हिन्दू पीजी कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं की कोरोना की जांच की गई औरा कोरोना की रोकथाम के लिए छात्र-छात्राओं को कोरोना का टीका लगाया गया। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कॉलेज में कचकित्सकों ने 250 छात्र-छात्राओं को कोरोना का टीका लगाया। साथ ही कॉलेज के अध्यापकों ने भी टीकाकरण का लाभ उठाया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सभी देशवासियों को फ्री में टीका लगवाया जा रहा है यह एक बड़ा ही सराहनीय कार्य है। कॉलेज स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया देशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए सरकार द्वारा लगातार अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने का आह्वान किया जा रहा है इसी के तहत कॉलेज में शिविर का आयोजन कर टीकाकरण किया जा रहा है।