छात्र-छात्राएं करेंगे जागरूक

    0
    312

    मुख्य विकास अधिकारी के पी सिंह ने स्थानीय बिजनौर इंटर कॉलेज, बिजनौर के सभागार में उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में लागू सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाये जाने तथा पठन-पाठन के स्तर में वृद्धि लाने विषयक संगोष्ठी की अध्यक्षता करते कहा कि शासन द्वारा जन कल्याणकारी एवं सुरक्षा संबंधी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुख सुविधाएं उपलब्ध कराना और उन्हें सुरक्षात्मक जीवन यापन कराना है। उन्होंने कहा कि आमजन राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी के अभाव में उनका समुचित लाभ हासिल नहीं कर पाते और अनावश्यक समस्याओं से ग्रस्त हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य यह है कि माध्यमिक शिक्षकगणों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि वो छात्र एवं छात्राओं को विस्तार के साथ उक्त जानकारी मुहैया कराएं और उनके माध्यम से घर-घर में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके और आमजन उनके बारे में जागरूक हो कर लाभान्वित हो सकें।