बिजनौर के सरकारी स्कूल में षिक्षक द्वारा छात्रा की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है आरोप है कि होमवर्क न करने पर षिक्षक ने छात्रा को इतना पीटा की उसका षरीर लहुलुहान हो गया, मामला कोतवाली ब्लाक के हैजरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है जहां छात्रा द्वारा होमवर्क पूरा न करने पर हैड मास्टर जुगल किषोर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, छात्रा के परिजनो की षिकायत पर पुलिस ने आरोपी षिक्षक को गिरफ़्तार कर लिया वहीं बीएसए ने भी आरोपी षिक्षक को सस्पैंड कर दिया है