ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरशिक्षाहेल्थ छह बच्चो को पहली बार अन्न खिलाने की करायी रस्म द्वारा abhitaknews - मई 11, 2022 0 344 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रेहड़ के मानियावाला आंगनबाड़ी केंद्र मे छह बच्चो को पहली बार अन्न खिलाने की रस्म करायी गयी। इसके साथ ही महिलाओ को पोषक आहार के बारे में जानकारी दी गयी। सीडीपीओ रीता देवी ने बताया कि मानियावाला आंगनबाड़ी केंद्र पर छह बच्चों को विकास विभाग की ओर से मीठा दलिया खि़लाकर पहली बार अन्न खिलाने की रस्म अदा करायी गयी। उन्होंने सेंटर पर मौजूद सभी महिलाओं को बताया गया की वो अपने भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां, मौसमी फल तथा दाल आदि का प्रयोग बढाये। इस अवसर पर वंदना, रेखा, रेणु, सुनीता, बबिता आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही। अन्नप्राशन के मौके पर आंगनबाड़ी सेंटर को भी सुंदरता के साथ सजाया गया।