अफजलगढ़ क्षेत्र मे गांव आलपुर गावंड़ी में चोरो ने एक घर को निषाना बनाते हुए घर में रखी हजारो की नगदी और कीमती सामान चुरा लिया, घटना के वक्त परिजन घर के ही बरामदे में सो रहे थे, चोर किसी समय दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए और घर में रखी अलमारी और संदूक के ताले तोड़कर नगदी और सोने चांदी की जेवर चुरा लिया, सुबह जब परिजनो ने सामान बिखरा देखा तो चोरी का पता लगा, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली