
बीती रात्रि चांदपुर क्षेत्र के गांव सेद्धवार निवासी हेमराज पुत्र आकाशदीप के घर में चोरों ने घुसकर घर में रखी अलमारी को तोड़कर सोना चांदी सहित तीन लाख रुपए नगद की चोरी को अंजाम दिया है वहीं चचेरा भाई कुंज पुत्र मनदीप के घर को चोरों ने खंगाला है जिसमें दोनों घरों में लगभग 20 लाख की चोरी को अंजाम दिया है दोनों घरों के परिवार आंगन में सो रहे थे जब सुबह उठकर देखा तो घर मैं सामान बिखरा पड़ा था जिसकी सूचना पुलिस को दी थी पुलिस मौके पर पहुंची थी घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने मौके का मुआयना किया है चोरी की घटना खुलासे के लिए टीम गठित की गई है जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।