चेयरमैन के खिलाफ लामबंद हुए सभासद

0
264
धामपुर नगरपालिका में अब पक्ष विपक्ष की राजनीति शुरू हो गई है नगर पालिका में हाल ही में कंबल वितरण कार्यक्रम में घोटाले और अपने वार्डो में काम न होने का आरोप लगाते हुए पालिका बोर्ड के 16 सभासदो ने एक जुट होकर चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है पालिका बोर्ड के 16 सभासदो ने एक जुट होकर बोर्ड बैठक का वहिश्कार कर दिया और प्रेस वार्ता कर धामपुर नगरपालिका में व्याप्त भ्रश्टाचार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, हैरत की बात है कि नगरपालिका में भाजपा के चेयरमैन होने के बावजूद बागी 16 सभासदो में 3 सभासद ऐसे भी है जो खुद भाजपा के समर्थन में चुनाव जीतकर पालिका बोर्ड में षामिल हुए है ऐसे में अब धामपुर नगरपालिका में चेयरमैन पक्ष और 16 सभासदो के विपक्षी खेमे के बीच लकीर खिचंती दिख रही है बागी सभासदो ने नगरपालिका चेयरमैन पर कई गंभीर आरोप लगाये
उधर बागी सभासदो पर आरोप पर बोलते हुए नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता ने कहा कि अभी सभी कंबल वितरित नही हुए है और जैसे जैसे पात्र मिल रहे कंबल वितरित किये जा रहे है