
चांदपुर पुलिस ने स्टांप विक्रेता के साथ हुई लूट का महज 6 घंटो के भीतर खुलासा कर दिया, दरअसल बीते दिन चांदपुर क्षेत्र में बदमाशों ने स्टांप विक्रेता पवन कुमार मित्तल से 9 लाख के स्टांप और 50 हज़ार की नगदी लूट ली थी, लूट की वारदात का खुलासा करने पर खुद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को 1 लाख के ईनामी घोषणा की गई थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने महज 6 घंटो के भीतर वारदात का खुलासा कर दिया, और लूट को अंजाम देने वाले 6 बदमाशों को पकड़ लिया, एसपी संजीव त्यागी ने खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशो को पकड़ने पर ग्रह विभाग द्वारा भी पुलिस के लिये 50 हज़ार के ईनाम की घोषणा की गई है और पीड़ित व्यापारी ने भी पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए 1 लाख का ईनाम देने की घोषणा की है