संत निरंकारी सेवा मिशन के द्वारा चांदपुर नगर स्थित एक तालाब पर सफाई कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें सैकडो कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान में भाग लिया।
जानकारी के अनुसार संत निरंकारी मिशन चांदपुर के तत्वावधान में चांदपुर नगर स्थित साधु वाले तालाब पर सफाई कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें सैकडो महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संत निरंकारी मिशन द्वारा संपूर्ण भारत में सफाई कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके तहत लगभग 4500 स्थान चिन्हित किए गए है। इसी में एक स्थान चांदपुर नगर का साधु वाला तालाब है। जहां पर निरंकारी मिशन के कार्यकर्ताओं ने सफाई की तथा कूडे कचरे को नगर पालिका के ट्रैक्टर ट्राली से अन्यत्र भिजवाया। संत निरंकारी मिशन के द्वारा स्वच्छ जल स्वच्छ मन प्रोजेक्ट अमृत के तहत सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रातः सवेरे साधुवाली तालाब पर पहुंचकर गंदगी को साफ किया तथा कूड़े कचरे का ढेर बनाकर इकट्ठा किया। इसके बाद कूडे कचरे को नगर पालिका के ट्रैक्टर में भरकर कूडा संग्रह स्थल पर भिजवाया। स्वच्छता कार्यक्रम में कैलाश सिंह, राहुल खन्ना, चंदन महेश्वरी, चरन सिंह, योगेश कातिब, ऋषि देव, डॉक्टर कृपाल सिंह, नौबत सिंह, धीरज सिंह, धीरेंद्र सिंह, अनीता रानी सुषमा शर्मा, शशि रानी ,संतोष देवी, कुसुम रानी, मोनिका रानी सहित सैकडो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।