बिजनौरशिक्षाहेल्थ चांदपुर में राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया द्वारा abhitaknews - मार्च 9, 2022 0 362 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चांदपुर म राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक्टिव केस फाइंडिंग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं आंगनवाड़ी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया एसटीएस सुभाष चंद ने बताया कि 9 मार्च से 16 मार्च तक ऐसीएफ का कार्य चलेगा। जिसमें संबंधित प्रशिक्षणार्थियों द्वारा घर घर जाकर टीवी से संबंधित लक्षणों अधिक दिनों तक बुखार आना लगातार खांसी का रहना भूख कम लगना कफ गाढ़ा पाना सहित अन्य लक्षणों की जांच की जाएगी। और संबंधित व्यक्ति को टीबी की जांच हेतु सीएससी पर भेजना होगा। इस मौके पर सुपरवाइजर डॉ शकील सुपरवाइजर गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।