चांदपुर में पत्नी की दहेज के लिए हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

    0
    0

    चांदपुर में एक विवाहिता संजना उम्र 24 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद जनपद अमरोहा के थाना बछरायूँ के ग्राम वाजिदपुर निवासी संजय कुमार पुत्र रमेश कुमार ने अपनी पुत्री संजना की दहेज के लिए हत्या करने का ससुरालजनो पर आरोप लगाया। उन्होने बताया मेरी बेटी के पति विवेक पुत्र देवेन्द्र, ससुर देवेन्द्र पुत्र देवी दीन, सास नीतू निवासीगण ग्राम रसूलपुर नंगला थाना चाँदपुर द्वारा दहेज में एक लाख नकद व बुलेट मोटर साईकिल की मांग करते थे और ससुरालजन प्रताडित करते थे तथा मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी देते थे। उन्होने ससुरालजनो पर अपनी बेटी संजना को फांसी देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विवेक को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस शेष की आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

    चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।