चांदपुर नगर में राम की बारात का शुभारंभ जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने देवी मंदिर पहुंचकर नारियल फोड़कर किया। चांदपुर नगर में रामसेवक मंडल चांदपुर के तत्वावधान में आयोजित रामलीला का मंचन में भगवान राम का जन्म एवं बाल लीला के बाद राम की बारात के प्रसंग पर नगर में भव्य रूप से भगवान श्री राम की बारात निकाली गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक बैंड, ढोल ,नगाड़े, ताशे बारात की शोभा बढ़ा रहे थे। वहीं एक दर्जन के लगभग सुंदर झांकियां बारात में आकर्षण का केंद्र रही। भगवान राम की बारात में सबसे पहले हरिद्वार से आए अधीर कौशिक गुरु जी का अखाड़ा चल रहा था। जिसमें पहलवान लोग अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे थे। शोभायात्रा में गणेश जी, लड्डू गोपाल, तपस्या करते हुए भगवान शंकर ,तिरुपति बालाजी की झांकी, वशिष्ठ ,सुमंत्र जी की झांकी ,नीली घोड़ी की झांकी ,अखाड़ा काली व केरल ग्रुप की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। इसके बाद दशरथ जी रथ में सवार होकर चल रहे थे तथा बारात के अंत में झांकी आकर्षण का केंद्र रही जिसमें घोड़े पर सवार होकर राम चल रहे थे। शोभायात्रा में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विकास गुप्ता ,उपाध्यक्ष अमित कुमार गोयल, महामंत्री राजकुमार बंसल ,मंत्री बृजेश कौशिक, सुधीर कुमार अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह ,पवन गोयल ,रामदीन अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल ,सुबोध गुप्ता ,विमल अग्रवाल ,विपुल तायल ,शुभम बंसल, आशु गोयल आदि व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे। शोभायात्रा में उप जिलाधिकारी रितु रानी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय गर्ग अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ राम की बारात में सुरक्षा व्यवस्था संभाली हुए थे।