चांदपुर में आठ साल के बच्चे पर गुलदार ने किया हमला

    0
    53

    चांदपुर में परिजनों के साथ खेत गए 8 वर्षीय बालक पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। चांदपुर रेंजर ने गुलदार के हमले की की पुष्टि।
    दरअसल घटना बिजनौर जिले की चांदपुर रेंज के गांव नाईपुरा के जंगल की है। जहां कब्रिस्तान से निकलकर एक गुलदार ने 8 वर्षीय बालक पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से बच्चे की चीख निकल गई। जिसकी आवाज पर परिजन बच्चे की ओर दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि गुलदार परिजनों के सामने ही डटकर खड़ा हो गया। परिजनों ने किसानी सामान दरांती आदि के साथ डटकर बच्चे को बचाया। घायल बच्चे का नाम यासिर पुत्र राशिद है जो परिजनों के साथ खेत पर गया हुआ था। परिजनों ने फोन से 108 एंबुलेंस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल को तुरंत ही प्राइवेट ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे की हालत चिंताजनक है। बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले भी पास के गांव के जंगल में ननिहाल में आए एक बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया था जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई थी। इसी इलाके में करीब डेढ़ महीने बाद यह गुलदार का दूसरा हमला है। पहले भी गुलदार ने बच्चे पर ही हमला किया था। इस मामले में चांदपुर रेंजर दुष्यंत कुमार ने गुलदार के हमले की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि बच्चा गांव से करीब 500 मीटर दूर जंगल में खेत पर गया था। जहां गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की कोशिश की जा रही है