चांदपुर के विवेकानंद इंटर कॉलेज दरबाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई व द्वितीय इकाई ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रथम दिवस स्वच्छता एवं श्रमदान दिवस के रूप में मनाया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान दरबाड़ा धीरेन्द्र सिंह। प्रबंधक विवेकानंद इंटर कॉलेज पीयूष कुमार चैहान। प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि ने स्वयंसेवकों को शिविर के बारे बताते हुए कहा कि स्वयंसेवक समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना का धेय्य वाक्य मैं नहीं तू है अर्थात पहले समाज की उन्नति हो उसके बाद मेरी उन्नति स्वयं हो जाएगी। इसके पश्चात् विशिष्ट अतिथि व प्रधानाचार्य ने प्रथम इकाई के सभी स्वयंसेवकों को उनके चयनित गांव मिर्जापुर व द्वितीय इकाई के सभी स्वयंसेवकों को उनके चयनित गांव हरपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार व प्रीति राजपूत के मार्गदर्शन में चयनित गांव में पहुंचकर सर्वप्रथम सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर सात सात बच्चों की एक एक टोली बनाकर गांव मिर्जापुर व हरपुर के प्राथमिक विद्यालय की सफाई की गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप बने एक प्राचीन शिव मंदिर की सफाई की। गांव में पहुंचकर गलियों सड़कों पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई के लिए प्रेरित किया।