नूरपुर के आरआर पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र तुशार ने 2017 में 12वीं पास कर एनआईईटी ग्रेटर नोएडा में इंजीनियरिंग के लिए एडमिषन लिया ओर 2018 में तुशार ने अपना स्टार्टअप षुरू किया, और 2019 में इन्हें सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए दुनिया भर में एक लाख तीस हज़ार स्टार्टअप में से टाॅप 100 में चुना गया, इन्होंने देष विदेष में काफी सम्मान प्राप्त किये, जनपद के लिए ये बड़े गर्व की बात है, और छात्रों को इनसे सीख लेनी चाहिए कि कुछ नया सोंचे और अपना स्टार्टअप षुरू करें