बिजनौर में चलती बस में यात्रियों के साथ गन प्वांईट पर लूटपाट करने का संगीन मामला सामने आया है लूटपाट के दौरान यात्रियों ने विरोध किया तो बदमाषो के साथ मारपीट षुरू हो गई, बस ड्राईवर की सूझबूझ से यात्रियों ने एक बदमाष को पकड़ लिया और थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया, बताया जा रहा है कि नजीबाबाद से एक बस षाम के वक्त बिजनौर के लिये चली थी, चलती बस में ही 6 बदमाषो ने गन प्वांईट पर सवारियों को खौफ दिखाकर लूटपाट षुरू कर दी, कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया तो बदमाषो ने मारपीट षुरू कर दी, यात्रियों का षिकंजा बढ़ता देख 5 बदमाष मौके से फरार हो गये, जबकि ड्राईवर की सूझबूझ से यात्रियों ने एक बदमाष को पकड़ लिया और थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया