चमोली में ग्लेशियर फटने से बिजनौर में हाई अलर्ट

0
253
उत्तराखण्ड के चमोली में ग्लेशियर फटने से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया जिसमें लगभग 150 मजदूरों के बाढ़ में बह जाने की बात कही जा रही है। जिसके चलते बिजनौर की गंगा नदी में भी बाढ़ की संभावना है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए बिजनौर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने गंगा क्षेत्र के सभी थानों के थाना प्रभारियों को सूचित कर गंगा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलर्ट करने के लिए कहा। एसपी ने बताया कि गंगा खादर क्षेत्र में नदियों के आसपास रहने वाले सभी लोगों को पुलिस के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसमें थाने के इंचार्ज सहित ग्राम प्रधान तथा गांव के चैकीदारों को भी लगाया है