चक्का जाम करने वाले सपाईयों पर मुकदमा दर्ज

0
272

जनपद बिजनौर के चांदपुर में सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले सपाईयों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।दरअसल एक दिन पहले चांदपुर में वरिष्ठ सपा नेता स्वामी ओमवेश के नेतृत्व में सपाईयों ने बिजनौर बदायूं हाईवे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया था। बताया जा रहा है कि चांदपुर में पानी की निकासी न होने तथा टूटी सड़क से लोगों को होने वाली परेशानियों के विरोध में सपाई प्रदर्शन कर रहे थे। इससे पूर्व सपाई दो बार उक्त मामले में अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। अब इस मामले में पुलिस ने 14 नामजद तथा 50-60 अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।