चकबंदी अधिकारी ने दिलाई शपथ

0
358

नहटौर में नवनिर्वाचित ब्लाॅक प्रमुख और बीडीसी सदस्यों के लिए ब्लाॅक परिसर के डबाकरा हाॅल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर चकबंदी बन्दोबस्त अधिकारी विजय कुमार ने ब्लाॅक प्रमुख राकेश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत ब्लाॅक प्रमुख राकेश कुमार ने सभी बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर नवनिर्वाचित ब्लाॅक प्रमुख ने कहा कि वह अगले पांच साल तक बिना किसी भेदभाव के कार्य करते हुए लोगों की सेवा करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभल प्रयास करेंगे।