अपराधबिजनौर चंद महीने पहले परिजनो ने किया अंतिम संस्कार, थाने पहुंच गया वो बेटा द्वारा abhitaknews - नवम्बर 22, 2020 0 257 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर के धामपुर में फिरौती किडनैपिंग मौत के रचे नाटक का ऐसा खुलासा हुआ कि जिसने भी सुना उसे यकीन नही हो पाया, परिजनो ने घर के जिस सबसे बड़े बेटे का अभी चंद महीनो पहले ही अंतिम संस्कार किया हो, आरिष्टी के कार्यक्रम में शहर भर के लोगो ने जिस व्यक्ति को श्रद्धासुमन अर्पित किये और वो शख्स अचानक जब लौट आया तो किसी को यकीन तक नही हुआ, दअरसल धामपुर निवासी व्यापारी अशोक अग्रवाल का बड़ा बेटा पल्लव अग्रवाल कुछ महीने पहले घर से लापता हो गया था, फिर एक दिन अचानक परिजनो को दिल्ली में पल्लव का शव मिलने की खबर मिली, परिजनो ने कपड़ो के आधार पर पल्लव की शिनाख्त की और वहीं उसका अंतिम संस्कार कर घर लौट आये, लेकिन करीब साढ़े तीन महीने के बाद अब पल्लव वापिस लौटा तो पूरा मामला सामने आया है बिजनौर पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि किडनैपिंग और फिरौती से जुड़े इस पूरे मामले की पटकथा लिखने वाले टाॅप टेन अपराधी संजीव तोमर ने दो दिन पहले परिजनो से पल्लव अग्रवाल के नाम पर फिरौती मांगी, पुलिस की माने तो संजीव तोमर ने अपने को पुलिस वाला बताकर पल्लव को बहला फुसलाकर हरिद्वार घुमाने ले गया और अपने दो साथी दीपक और शुभम के साथ मिलकर पल्लव के पिता को गुमराह कर बेटो व पिता को मारने की साजिश रच कर रंगदारी मांगने का खेल खेला, आरोप है कि तीनो बदमाश बड़ी चालाकी से अशोक अग्रवाल से फिरौती के नाम पर साढ़े तीन लाख रूप्ये ले चुके थे और कई लाख रूप्ये की डिमांड कर रहे थे, इसी बीच पल्लव अग्रवाल भी बदमाशो का खेल समझा और बच बचाकर पुलिस के पास जा पहुंचा , उधर स्वाट टीम ने पुलिस की मदद से तीनो बदमाशो को धर दबोचा