चंदौसी में एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा

0
243

संभल पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद लाॅकडाउन का जायजा लेने के लिये चंदौसी पहुंचे जहां उन्होने सबसे पहले पत्रकारो को मास्क और सेनेटाईजर वितरित किये उसके बाद चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी महेश दीक्षित और भारी पुलिस बल के साथ नगर का भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान उन्हे जो भी व्यक्ति लाॅकडाउन का उल्लंघन करते दिखा उसे सख्ती से समझाया, इस दौरान घर से बाहर बेवजह घूम रहे बाईक सवारो की बाईको का चालान भी किया, इस दौरान जब एक बैंक बाहर पैसे निकालने आने वाले उपभोक्ताओं की भारी भीड़ दिखी तो पुलिस अधीक्षक ने शाखा प्रबंधक को बुलाकर फटकार लगा दी, दरअसल बैंक के बार सोशल डिस्टेषिंग मेंटेन करने के लिये कोई इंतजाम नही किये गये थे, एसपी ने तत्काल बैंक के बार गोले बनवाने के निर्देष दिये, पुलिस अधीक्षक लोगो से लाॅकडाउन के निर्देशों का पालन करने का आहवान भी किया

Leave a Reply