चंदौसी—बेजुबानो की भूख मिटा रहे हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता

0
257

लाॅकडाउन में जहां जरूरतमंद लोगो और गरीबो की मदद से लिये जहां सरकार हर किसी को खाना उपलब्ध कराने के लिये निषुल्क राशन तक की व्यवस्था कर दी है वहीं सामाजिक संस्थायें भी आगे आकर लोगो की मदद में दिन रात जुटी है लेकिन ऐसे में सड़को पर धूमने वाले आवारा पषुओं के सामने भूख का संकट आन पड़ा है चंदौसी में हिंदू जागरण मंच के लोगो ने सराहनीय भूमिका निभाते हुए लाॅकडाउन के दिन से ही सड़को पर धूमने वाले जानवरो के लिये एनीमल किचन चला रखा है जिसके तहत कार्यकर्ता रोज मण्डी से फल और सब्जी और घास आदि की व्यवस्था करते है और नगर में घूम घूम कर गौवंषो, बंदरो और कुत्तो का पेट भरने का काम कर रहे है बेजुबानो की इस मदद के कार्य की जागरण मंच के लोगो की चैतरफा सराहना भी हो रही है कार्यकर्ताओं का संकल्प है कि जब तक लाॅकडाउन चलेगा वो तक बेजुबानो का पेट भरने का काम करते रहेगें