चंदौसी—ट्रक ने बाईक सवार महिला को कुचला

0
278

ग्रहमंत्रालय ने जहां देष में कोरोन संक्रमण को देखते हुए 17 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाने के निर्देष दिये है वहीं लाॅकडाउन 3 षुरू होने को लेकर बिजनौर में भी स्थानीय पुलिस प्रशासन एक बार फिर नई स्फूर्ति के साथ लाॅकडाउन का पालन कराने के उददेष्य से अपनी डयूटी को अंजाम देने में जुट गया है लाॅकडाउन को लेकर जनपद भर में पुलिस ने बाईको से और पैदल गष्त कर लाॅकडाउन का जायजा लिया, अपने अपने थाना क्षेत्र में पुलिस बाईको और पैदल गष्त कर मार्च निकाला और लोगो से अपने घरो पर ही रहने की अपील की
बताते चले कि जनपद में प्रभावी लाॅकडाउन के लिये जनपद पुलिस दिन रात सेवा भाव के साथ डयूटी में जुटी है लाॅकडाउन के दौरान बिजनौर पुलिस ने आमतौर पर सामने आने वाले यूपी पुलिस की नाकारत्मक छवि को बदल कर रख दिया है बिजनौर पुलिस सेवा भाव के साथ कोरोना के खतरो के बीच अपनी डयूटी को अंजाम दे रही है और लोगो से अपील और आहवान कर रही है