घर में घुसा गुलदार, मचा हड़कम्प

    0
    102

    बिजनौर के स्योहारा इलाके में एक गुलदार जंगल से निकलकर एक घर में घुस गया। घर के आंगन में चारपाई के नीचे बैठे गुलदार को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। शोर सुनकर गुलदार कमरे में जा घुसा परिजनों ने दरवाजा बाहर से बन्द कर दिया। आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई है और गुलदार को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।
    दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र का है। जहां के अमीरपुर गांव के रहने वाले किसान यशपाल सिंह का घर गांव के रास्ते में स्थित है। यशपाल का कहना है कि देर शाम वह घर कि रसोई के पास बने पूजा घर में था। पत्नी और बेटा विक्रांत आंगन में रसोई के पास बैठे थे। तभी विक्रांत ने अचानक आंगन में पड़ी चारपाई के नीचे गुलदार को देखा तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर गुलदार हडबड़ा कर कमरे के तरफ भागकर कमरे में घुस गया। उसके बाद परिजनों ने दरवाजा बंद कर दिया गुलदार कमरे में बेड के नीचे जाकर बैठ गया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पर स्योहारा थाना पुलिस और वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। टीम ने भीड़ को हटा कर कमरे के दरवाजे से लेकर बाहर मुख्य गेट तक जाल लगा दिया। वहीं डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह ने बताया कि अधिकारियों को सूचना दे दी गई है ।गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए इटावा लायन सफारी से ट्रेंकुलाइज करने वाले विशेषज्ञ को बुलाया गया है। बिजनौर जिले में इसी साल गुलदार के हमले से 18 लोगों की जान जा चुकी है। वन विभाग की टीम लगातार गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा रही है और गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान भी चला रही है। जिलेभर में दर्जनों गुलदार पकड़े जाने के बाद भी अभी तक गुलदारों से जिले वासियों को निजात नहीं मिली