बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के गंगा खादर किनारे बसे ग्राम सिमली में गावँ के रहने वाले कमरू पुत्र मुख्तार के यहां पर अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कमरू पुत्र मुख्तियार के पड़ोस में रहने वाले ओमपाल पुत्र राम सिंह जय चंद्र पुत्र राम सिंह काके पुत्र जयचंद सहित कई मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही गांव में ही तालाब पर तैनात कुछ मजदूरों ने तालाब के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। ग्राम प्रधान जगदीश ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्क्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। आग की सूचना मिलने पर मंडावर पुलिस भी मौके पर पहुंची। तथा लेखपाल भी मौके पर पहुंचे। वही आग लगने से ग्रामीणों का लाखों का समान जलकर राख हो गया, जिसमे दो पशु भी आग की चपेट में आ गए साथ ही घरों में रखा सामान व पशुओं के लिए रखा गया भूसा भी आग की चपेट में आ गया। एक पशु की हालत गंभीर बताई जा रही है।