16 से 22 अक्टूबर तक मनाये जा रहे ग्लोबल हैंड वाॅश डे के अवसर पर स्योहारा के एम.क्यू. इण्टर काॅलेज में कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। विद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मौ0 यूनुस चैधरी के नेतृत्व में आयोजित वल्र्ड हैंड वाश डे कार्यक्रम में छात्र-छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया किया कि हाथ न धोने से हमें तरह-तरह की बीमारियां हो जाती हैं जैसे छोटे बच्चों में डायरिया, हेपेटाइटिस ए जैसी गंभीर जानलेवा बीमारियां भी हो सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि हम अपने जीवन में हाथ धोने की आदत को अनुशासन के साथ अपनाते हैं तो हाथ न धोने के कारण होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट यूनुस चैधरी ने छात्र-छात्राओं को हाथ धोने के तरीके भी बताए इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जागरूक किया।