जनपद बिजनौर में चांदपुर क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर में ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही के चलते गांव का मुख्य मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है। आज के दौर में ग्रामीण क्षेत्र में भी आसानी से कच्चा रास्ता मिलना बहुत मुश्किल पड़ जाता है लेकिन इस गांव का हाल आज भी वैसा ही है जैसा सतयुग में होता था। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान या ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मुख्य मार्ग का निर्माण नही कराया गया है। यहां से निकलने वाले राहगीर कीचड़ में फंसकर निकलते हैं और कई लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। गांव निवासी अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तथा जिले के आला अधिकारियों से गांव की सड़कें दुरूस्त कराने की मांग की है। वहीं गांव में जगह-जगह कीचड़ के कारण बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है।