स्योहारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर में प्रधान द्वारा किए जा रहे ओ डी एफ के अंतर्गत विकास कार्यों में कुछ ग्रामीणों द्वारा किए जा रहेए बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत को लेकरए कई गांव के प्रधान लामबंद हुए और सभी ने एकजुट होकर एक ज्ञापन डीएम और एसपी के यहां देते हुए ज्ञापन में बताया गया है। कि ग्राम पंचायत रामपुर विकास खण्ड स्योहारा में ओ डी एफ प्लस योजना के अर्न्तर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में आर आर सी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके निर्माण में अंकित कुमार पुत्र बालक राम एचन्द्रपाल पुत्र नेतरामए प्रमोद पुत्र होरामए चरन पुत्र बाबूरामए निवासी ग्राम रामपुर विकास खण्ड स्योहारा आये दिन अवरोध उत्पन्न करते थेए व जान से मारने की धमकी देते थे। इसी कडी में 2 दिसंबर की रात्रि को उक्त लोगो ने आर आर सी निर्माण का जो कार्य हुआ थाए उसकी दीवारे और पीलर को तोड दिया गया। जिससे सरकारी धन की हानि हुई तथा सरकार की प्राथमिकता की योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हुई है। तथा अब ये लोग आर आर सी निर्माण का कार्य नही करने दे रहें है। साथ ही प्रधान इस्लामुद्दीन और उनके परिवार को गाली गलोच और धमकी दी जा रही हैं। इसलिए सभी प्रधानों ने मांग की है कि अधिकारी अपने स्तर से उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। ज्ञापन लेते हुए डीएम ने तुरंत घटना का संज्ञान लेकर उचित और निष्पक्ष जांच के आदेश अधिकारियो को दिए हैं। जिससे आर आर सी निर्माण का कार्य समय से पूरा किया जा सके। और कोई विवाद भी न हो। इस मौके पर सहसपुर देहात के प्रधान मोहम्मद आदिलए किवाड के प्रधान शौकत अलीए मेहमूदपुर प्रधान इफ्तेकार अहमदए रसूलपुर प्रधान दीपकए रेहपनपुर के प्रधान इरशादए बल्ला नंगली के प्रधान नसीमए रतनपुरा के प्रधान इंतजारए बूढा नगला के प्रधान राम कुमारए मकसूदपुर के प्रधान नपेंद्र कुमारए काजमपुर के प्रधान नेपाल सिंहए बेहलोलपुर के प्रधान कलीमए सुरा नगला के प्रधान इसरारए मेवा नवादा के प्रधान इशरत अलीए व इस्लामुद्दीन आदि मौजूद रहे