सरकार द्वारा गरीब असहाय पात्र लोगों के लिए चल रही राशन वितरण मुहिम में राशन डीलरों द्वारा भ्रष्टाचार के मामले कम होने का नाम नही ले रहे हैं। ताजा मामला जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव खटाई का है जहां पर राशन डीलर अपनी दबंगई के चलते ग्रामीणों को कम राशन दे रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर सालों से लोगों को कम राशन देता है और मोटा मुनाफा कमा रहा है। इसी के चलते ग्रामीणों ने राशन डीलर की शिकायत चांदपुर उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार मौर्य से कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कराकर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।