मंडावर में घरेलू कलह के चलते एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है थाना क्षेत्र के ग्राम चाण्डूवाला निवासी षहजादी का आरोप है कि उसका पति नषे का आदि है और उसके साथ आये दिन मारपीट करता रहता है पति की नषे की लत और उत्पीड़न से परेषान षहजादी ने जान देने का प्रयास किया, हालत बिगड़ने पर परिजनो ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है